नाव दुर्घटना के बाद जागा प्रशासन: अवैध नावों के इंजन जब्त कराए, SDM चंदर सिंह सोलंकी बोले – किसी की जान का नुकसान बर्दास्त नहीं

[ad_1]

ओंकारेश्वरएक घंटा पहले

पिछले दिनों तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में हुई नाव दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने SDM के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की है। प्रशासन ने लगभग 30 से अधिक नाव के इंजन जब्त किए है।

कार्रवाई के दौरान कुछ नाविक कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उन्हें कार्रवाई में व्यवधान नहीं करने का निर्देश दिया। SDM चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि कई बार अवैध नाव संचालकों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन पिछले दिनों हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने सख्त होकर यह कार्रवाई की है।

इस दौरान 30 से अधिक नाव के इंजन जब्त कर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन किसी भी सूरत में ऐसी अनदेखी बर्दास्त नहीं करेगा। जिससे किसी की जान माल को नुकसान हो। कार्रवाई के दौरान SDOP राकेश पेंड्रो, तहसीलदार उदय मंडलोई, TI बलराम सिंह राठौर, CMO मोनिका पारधी सहित पुलिस और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button