नाले में डूबने से मौत: उमरिया के कोडार गांव का मामला, घर के पास खेल रहा था डेढ़ साल का मासूम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Umaria
- The Case Of Kodar Village Of Umaria, One And A Half Year Old Innocent Was Playing Near The House, Then The Incident Happened
उमरिया10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उमरिया जिले के कोतवाली थाना के कोडार गांव में एक डेढ़ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चा की घर के पास खेल रहा था, तभी वह नाले में डूब गया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है, और माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि कोडार गांव में ईश्वर दिन यादव पिता प्रभु दयाल यादव उम्र लगभग डेढ़ वर्ष घर के पास खेल रहा था। जानकारी लगते ही नाले से बालक को निकालने का प्रयास किया गया। जब तक बालक की मौत हो चुकी थी। जानकारी के बाद से ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us