Chhattisgarh

नवापारा में वन विभाग ने की त्वरित सूखे वृक्ष कटाई

अम्बिकापुर. प्रभारी अधिकारी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा, अम्बिकापुर ने बताया कि जनसुरक्षा के मद्देनजर परिसर में स्थित विशालकाय सूखे वृक्ष की कटाई वन विभाग द्वारा की गई है जिसके बाद अब यहां लोगों की सुविधा और छाया की व्यवस्था के लिए शेड का विस्तार किया जायेगा।

गौरतलब है कि कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवापारा के निरीक्षण के दौरान शेड निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।  विगत वर्ष में वृक्ष की शाखा गिरने से अस्पताल का शेड क्षतिग्रस्त हुआ है। इसी कड़ी में जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,नवापारा अम्बिकापुर के द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग को आवेदन पत्र दिया गया था। जिस पर वन विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वृक्ष कटाई का कार्य पूर्ण किया।

Related Articles

Back to top button