बीच बचाव कर रहे पुलिसकर्मी को मारा चाकू: आपस में झगड़ रहे थे 2 युवक, पुलिसकर्मी ने समझाइश दी तो उसे ही घोप दिया चाकू

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- 2 Youths Were Quarreling Among Themselves, When The Policeman Explained, He Stabbed Him With A Knife
दमोहएक घंटा पहले
दमोह रक्षित केंद्र में पदस्थ पुलिसकर्मी प्रशांत साहू को दो लड़कों के झगड़े में बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। शुक्रवार रात जबलपुर नाका चौकी के पीछे आपस में झगड़ रहे 2 अज्ञात युवकों को समझाने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी को आरोपियों में से एक ने चाकू मारकर घायल कर दिया और वहां से भाग निकला। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिसकर्मी साहू का कहना है कि वह अपने घर जा रहा था। रात में जबलपुर नाका चौकी के पीछे 2 लोग आपस में झगड़ रहे थे। वह सिविल यूनिफॉर्म में था। उसने सोचा कि 2 लोगों के बीच जो झगड़ा हो रहा है उसे शांत करा दिया जाए और वह बीच-बचाव करने पहुंचा। इसी दौरान एक आरोपी ने उसे चाकू मार दिया। वह नहीं जानता कि वह झगड़ा करने वाले और चाकू मारने वाले कौन है। घायल पुलिसकर्मी के बयान लेने के बाद जबलपुर नाका चौकी पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
Source link