मोबाइल और डेलीनीड्स शॉप में सेंधमारी: दो लाख से अधिक का माल पार, CCTV में कैद हुए चोर

जांजगीर-चांपा, 25 नवंबर ।जिले के अकलतरा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। 24 नवंबर की रात चोरों ने आजाद चौक के पास स्थित दो दुकानों को निशाना बनाया। पहली घटना मां मोबाइल दुकान की है, जहां चोरों ने टिन की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 2 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन तथा 10 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर गमछे से चेहरा ढके हुए दिखाई दे रहा है, जो झोले में मोबाइल भरता नजर आ रहा है।

इसी रात चोरों ने पास ही स्थित डेलीनीड्स की दुकान में भी सेंध लगाई। यहां नकदी न मिलने पर चोरों ने 10 से 15 हजार रुपए के सामान को अपना निशाना बनाया।
बता दें कि इस दुकान में आठ दिन पहले भी चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा सकी है।
अकलतरा थाना क्षेत्र में यह हालिया चोरियों की श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले 23 नवंबर को क्षेत्र में एक बड़ी चोरी हुई थी, जिसमें 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 6 लाख रुपए नकद, कुल 11 लाख रुपए की चोरी की घटना सामने आई थी।
लगातार हो रही इन वारदातों से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है, लेकिन लगातार बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




