टी-20 की टिकट लेने मची भगदड़, भीड़ को काबू करने पुलिस ने भांजी लाठियां…
हैदराबाद ,22सितम्बर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा टी-20 खेला जाएगा। 25 सितंबर को होने वाले इस मैच से पहले टिकट की बिक्री को लेकर जमकर बवाल हुआ। टिकट खरीदने को लेकर जिमखाना ग्राउंड के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद वहां भगदड़ मच गया। टिकट बिक्री के दौरान अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में पुलिस को क्रिकेट प्रेमियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें चार लोग घायल भी हो गए हैं।
यह भी पढ़े:-कलेक्टर ने कराया हिंदी का प्रैक्टिकल, गार्डन में छात्राओं ने जाना भुइंया के हरिया जाने का राज
सोशल मीडिया पर इसके कए वीडियोज सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक फैन्स जिमखाना ग्राउंड के बाहर पूरी रात लाइन में खड़े रहे ताकि उन्हें जल्द से जल्द टिकट मिल सके। कुछ ट्वीट के मुताबिक तो फैन्स करीब 12 घंटे से लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भारी भीड़ के कारण वहां जाम भी लग गया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।