करोंद मंडी रीडेवलपमेंट: फल-सब्जी ही नहीं मिलेंगे, यहां होटल, ऑफिस और शोरूम भी होंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Not Only Will Fruits And Vegetables Be Available, There Will Also Be Hotels, Offices And Showrooms.

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

करोंद सब्जी मंडी का चेहरा बदलेगा। यहां केवल फल और सब्जी ही नहीं मिलेंगे, बल्कि यहां होटल, ऑफिस और आटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के शो रूम भी खुलेंगे। डीआईजी बंगला की तरफ खाली जमीन पर जी प्लस 4 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा। पहले चरण में बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर तैयार हो गया है। इसमें बेसमेंट पर पार्किंग होगी और ग्राउंड फ्लोर पर 22 दुकानें हैं।

मंडी सचिव राजेंद्र बघेल ने बताया कि मंडी के पास ही मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है और आरओबी का काम भी अंतिम चरण में है। ऐसी स्थिति में इस एरिया में होटल, ऑफिस और शो रूम की मांग बढ़ेगी। उसे देखते हुए प्लानिंग की गई है। चरणबद्ध रूप से कांप्लेक्स बनाया जाएगा। फिलहाल तैयार 22 दुकानें बेचने के ऑफर बुलाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button