चप्पल खरीदने गई महिला वापस नहीं लौटी: पति ने कराई गुमशुदगी की शिकायत दर्ज, 2014 में की थी कोर्ट मैरिज

[ad_1]
शिवपुरी41 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जौराई गांव की रहने वाली महिला घर से बाजार चप्पल खरीदने का कहकर निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी। पति ने काफी तलाश किया फिर भी उसका कोई भी सुराग नहीं लगा। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है।
पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने बैराड़ थाने पहुंचे नंद किशोर पुत्र बाबूलाल धाकड़ ने बताया कि उसने भोपाल की रहने वाली अनीता नाम की युवती से वर्ष 2014 में स्टॉम्प मैरिज की थी इसके बाद वह और उसकी पत्नी अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे इसी बीच उसे 8 साल का बेटा भी है।
बाजार से चप्पल खरीदने की कहकर निकली फिर नहीं लौटी
नंदकिशोर धाकड़ ने बताया कि 30 अगस्त को वह विजयपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर के मेले को देखने गया हुआ था। जब मंदिर से दर्शन कर कर वापस लौटा तो उसने घर पर अपनी पत्नी की जानकारी ली तो उसकी मां नारायणी धाकड़ ने बताया कि वह उससे चप्पल खरीदने के लिए पैसे लेकर बाजार गई हुई है परंतु वह वापस नहीं लौटी है। नंदकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी को उसने हर जगह ढूंढा रिश्तेदारों में भी पूछताछ की परंतु उसकी पत्नी का आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं लग सका तमाम तलाश के बाद भी जब उससे उसकी पत्नी नहीं मिली तब उसने आज बैराड़ थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है बैराड़ थाना पुलिस ने गुमशुदा अनीता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source link