International
बाघ की धमक: दर्जनों पालतू पशुओं को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अलका मानपुर में बाघ की धमक से ग्रामीण दहशत में है. बाघ के हमले से दर्जनों पालतू पशुओं की मौत हो गई है. सूचना के बाद जिले के वनमंडल अधिकारी विवेकानंद झा दल-बल के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे.
डीएफओ विवेकानंद झा ने आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया. घटनास्थल के आसपास बाघ के पंजों के निशान पाए गए हैं. ग्रामीणों के बताए अनुसार, एक साल पहले भी क्षेत्र में बाघ आया था. फिर से बाघ के आने और पालतू पशुओं का शिकार किए जाने से ग्रामीण काफी दहशत में है. एसडीओ फॉरेस्ट अनिल कुमार पैकरा ने बताया कि बाघ की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की मौके पर तैनाती की गई है. इसके साथ गश्त बढ़ाई गई है. ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने एवं सतर्क रहने के लिए क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है.
Follow Us