नरसिंहपुर जिले के जंगल में अवैध तस्करी: वन कर्मियों ने पिकअप समेत 1.448 घनमीटर के 9 सागौन के अवैध लट्ठे किए जब्त; तस्कर और चालक फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narsinghpur
- Forest Workers Confiscated 9 Illegal Teak Logs Of 1.448 Cubic Meters Including Pickup; Smuggler And Driver Absconding
नरसिंहपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले के जंगल में अवैध कटाई और सागौन की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गोटेगांव के वनकर्मियों ने बिना नंबर प्लेट के पिकअप वाहन समेत 1.448 घनमीटर के 9 सागौन के अवैध लट्ठे जब्त किए हैं। वनकर्मियों को देखकर तस्कर और चालक फरार हो गए।
वन विभाग के कर्मचारियों को इस अवैध सागौन के लठ्ठा पकड़ने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। लकड़ी चोरों ने वन अमले को कई गांवों में अपने पीछे भगाया और बाद में वाहन छोड़कर भाग गए। सागौन समेत वाहन को वनकर्मियों ने वन परिक्षेत्र मार्ग के बीच पकड़ लिया। जब्त सागौन की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
कार्रवाई में बाइक से जब्त अवैध सागौन के चरपट
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बाइक चालक को पकड़कर वन विभाग ने अवैध सागौन के चार चरपट जब्त किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब पांच हजार रुपए बताई है। आरोपी अनंतराम चौधरी पिता रतन लाल व अशोक पटेल पिता पंचम दोनों गोटेगांव को बनाया गया है। आरोपियों को लाठगांव से अतरिया मार्ग के बीच पकड़ा गया।
ये रहे शामिल
गश्ती दल से केके चौहान वनपाल परिक्षेत्र सहायक नगवारा, नांदिया बीट प्रभारी वसीम खान, निनाई बीट प्रभारी महेंद्र मेहरा, गौरतला बीट प्रभारी शशांक अग्रवाल शामिल रहे।
Source link