Chhattisgarh

बस्तर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन: 6 माओवादियों के शव बरामद, हथियार और गोला-बारूद जब्त

नारायणपुर, 19 जुलाई 2025। बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसी सिलसिले में कल नारायणपुर के अबूझमाड़ में प्रतिबंधित माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर, कांकेर-कोंडागांव, बस्तर DRG, BSF, STF की संयुक्त टीम रवाना की गई थी।

बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई मुठभेड़ हुईं। मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी के दौरान 4 महिला माओवादियों समेत कुल 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए। शुरुआती तौर पर इनकी पहचान प्लाटून 1 के कंपनी कमांडर राहुल पूनेम और 5 अन्य प्लाटून सदस्यों के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान एके47, एसएलआर, लांचर और बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। यह ऑपरेशन बस्तर संभाग में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई है।

Related Articles

Back to top button