बदमाशों के हौसले बुलंद: सतना शहर में नकाबपोश बदमाशों ने होटल संचालक को बेल्ट-रॉड से पीटा, मोबाइल तोड़ा और छीने रुपए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Masked Miscreants Beat Hotel Operator With Belt rod In Satna City, Broke Mobile And Snatched Money

सतनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सतना शहर में शुक्रवार की रात एक के बाद एक हुई वारदातों में जहां एक युवक चाकूबाजी का शिकार हुआ तो वही एक होटल संचालक को नकाबपोश बदमाशों ने बुरी तरह पीट कर उसके रुपए छीन लिए। दोनों ही वारदातें सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ ही फासले पर आधा घंटे के अंतराल में हुई। दोनों ही घटनाओं में घायल टिकुरिया टोला के रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना पावर हाउस से जगतदेव तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अनूप चौरसिया पिता स्व नंद किशोर चौरसिया निवासी टिकुरिया टोला सतना पर हमला कर उसके रुपए लूट लिए।

घायल अनूप शहर के बिहारी चौक में बॉम्बे पिज्जा के नाम से होटल चलाता है। रात में लगभग साढ़े 10 बजे दुकान बंद कर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने जगतदेव तालाब स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था। वह पुराना पावर हाउस के सामने से जाने वाले रास्ते पर पहुंचा, तभी दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन नकाबपोश लोगों ने अनूप का रास्ता रोक कर मारपीट शुरू कर दी।

नकाबपोशों ने उसे बेल्ट, लोहे की चेन और लात-घूंसों से पीटा और उसकी जेब मे पड़े दिन भर की दुकानदारी के लगभग 3 हजार रुपए छीन लिए। आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीना और उसे भी पटक कर तोड़ दिया। वहीं घायल को देर रात जिला अस्पताल लाया गया।

एक ही क्षेत्र में सिर्फ आधे घंटे में दो घटनाएं

शुक्रवार की रात सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक ही क्षेत्र में आधा घण्टे के अंदर हुई दो वारदातों ने जनता की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात 10 बजे पुराना नगर निगम के पास चाकूबाजी में अतुल गुप्ता नाम का युवक घायल हुआ तो साढ़े 10 बजे पुराना पावर हाउस के पास अनूप चौरसिया को मारपीट कर लूट लिया गया।

दोनों घटनास्थल एक ही मुख्य मार्ग से जुड़े हुए हैं। पुराना पावर हाउस एक छोर है, तो पुराना नगर निगम दूसरा छोर। इन घटनाओं ने शहर की सड़कों पर रात के वक्त निकलने वालों को असुरक्षा की भावना से घेर दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button