International
बड़ी खबर : रूस की जेल में बंद पुतिन के आलोचक एलेक्सी नावालनी की मौत

अभी अभीः रूस की जेल में बंद पुतिन के आलोचक एलेक्सी नावालनी की मौत
रूस के जेल अधिकारियों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नावालनी की मौत की जानकारी दी है.
ऑनलाइन जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि चहलकदमी के बाद नावालनी को तबियत ख़राब लग रही थी, इसके कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.
बयान में कहा गया है कि डॉक्टर तुरंत नावालनी के पास पहुंच गए थे लेकिन उन्हें बचाने के सभी प्रयास नाकाम रहे.
Follow Us