Chhattisgarh

पत्रकार कमल रोहरा का निधन: दैनिक लोकसदन के सम्पादक स्व.सुरेश चंद्र रोहरा के अनुज थे कमल

कोरबा। दैनिक लोकसदन के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र रोहरा के अनुज कमल उर्फ कमली रोहरा का निधन हो गया है। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और आज प्रातः उनका निधन हो गया।

कमल रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज 24 मई को दोपहर 12:30 बजे मोती सागर पारा मुक्ति धाम में किया जाएगा। उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत और उनके परिवार में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button