फिशरी कॉलेज की मांग, मछुआरा समाज जांजगीर का बैठक संपन्न

जांजगीर, 12अक्टूबर 2025/ आदित्य ब्रिक्स ऑफिस, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने, जांजगीर में मछुआरा समाज (धीवर,केवट,कहरा) के प्रमुखों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें मछुआरा समाज का कल्याण एवं उत्थान तथा मछुआरा समितियों की समस्या को लेकर विशेष चर्चा किया गया जिसमें नवीन धीवर द्वारा बैठक के विषय मछुआरा समाज के विकास के लिए जिला मुख्यालय- जांजगीर में मछुआरा सदन, फिशरी कॉलेज की मांग एवं स्व0 प्रदीप धीवर के स्मृति में होने वाले मैराथन दौड़, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त मछुआरा समाज को शामिल करने और संगठित होते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर में
भक्त गुहा निषादराज और काल वीर कालू बाबा की जयंती एवं शोभायात्रा निकालने पर चर्चा करते हुए सहमति बनी।
इस अवसर पर धीवर समाज जांजगीर महासभा के पूर्व अध्यक्ष भरत लाल धीवर, संरक्षक आर एल धीवर,
मछुआ महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष देवब्रत आदित्य,
छ ग कहरा समाज महासचिव हरिहर आदित्य, जिला उपाध्यक्ष राकेश कहरा, सर्किल अध्यक्ष केशव कटकवार, ग्राम अध्यक्ष किरण कुमार आदित्य, ग्राम अध्यक्ष जांजगीर बस्ती-रामशरण कहरा धीवर समाज महासभा जांजगीर के सदस्य अर्जुन धीवर, कोसमंदा रेंज अध्यक्ष अनिल धीवर, नवागढ़ रेंज उपाध्यक्ष ताराचंद ढीमर, केंद्राध्यक्ष पुरुषोत्तम धीवर, प्रभात धीवर, नंदलाल धीवर,शेखर धीवर, मिथलेश्वर धीवर, नवीन धीवर आदि शामिल हुए।