सो रही पत्नी पर पति ने किया फावड़े से वार, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, गैर मर्द संग अवैध संबंध का था शक
रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS राजधानी के आरंग (Arang ) में चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाऊ अकोली की है जहाँ बीती रात आरोपी पति ने घर मे सो रही पत्नी के सिर पर रपली फावड़ा से वार करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि अकोली(भाऊ) निवासी मेमीचंद उर्फ नेमीचंद धीवर (Memichand aka Nemichand dheever ) (55) अपनी पत्नी बिरझा धीवर (Birjha dheever ) (48) और बच्चों के साथ रहता था। आरोपी पति अपना घर चलाने के लिए खेती-किसानी करता था। उसे अपनी पत्नी पर शक था। मेमीचंद को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और मर्द के साथ अवैध संबंध है। यही वजह है दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।
आरंग थाना के उपनिरीक्षक सालिकराम साहू (Sub Inspector Salikram Sahu) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भाऊ अकोली भाऊ में आरोपी पति मेमीचन्द उर्फ नेमीचंद धीवर उम्र-55 वर्ष ने बीती रात घर मे सो रही अपनी पत्नी मृतिका बिरझा धीवर उम्र 48 साल की चरित्र शंका के चलते रपली से वार करने के बाद गला दबाकर कर हत्या कर दी। मृतिका के बेटे की सूचना पर आरंग पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। वहीँ मृतिका के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
