मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 6 अक्टूबर को रवाना होंगे ओयोध्या, वाराणसी (काशी), विदिशा के 325 यात्रियों का हुआ चयन

[ad_1]
विदिशा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 325 तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन से अयोध्या वारणसी (काशी) तीर्थ दर्शन के लिए छह अक्टूबर को रवाना होंगे और दस अक्टूबर को विदिशा आएंगे। डिप्टी कलेक्टर और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नोडल अधिकारी आरती यादव ने बताया कि अयोध्या वाराणसी के लिए 1468 लोगो ने आवेदन किए थे। जिसमें से 325 तीर्थ यात्रियो का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से किया गया है । तहसीलवार चयनित तीर्थयात्रियो की संख्या इस प्रकार से है विदिशा से 126, बासौदा से 42, ग्यारसपुर से 17, लटेरी से 32, नटेरन से 05, शमशाबाद से 44, कुरवाई से 17, त्योंदा से 05, गुलाबगंज से 08, सिरोंज से 27 तथा पठारी तहसील से 02 तीर्थ यात्री चयनित हुए है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us