पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाई: एक अन्य घटना में पेट्रोल पंप पर युवक की संदिग्ध मौत हुई

[ad_1]

उज्जैन20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन। शनिवार को सुबह घर में पत्नी से पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी गुस्से में घर के बाहर आकर बैठ गई। नाराज पति ने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में जाकर फांसी लगा ली। भाई जब दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल लाए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घटना में एक युवक की पेट्रोल पंप पर अचानक मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह नागझिरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रहने वाले राजेश पिता गोपाल उम्र 33 वर्ष को परिवार के सदस्य अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजा ने बताया कि राजेश का आज सुबह पत्नी चंदा से किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद चंदा घर से निकलकर बाहर बैठ गई थी। गुस्से में राजेश इतना व्यथित हुआ कि उसने मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। राजा जब कमरे में पहुंचा तो राजेश फांसी पर लटका हुआ था। तत्काल उसे फंदेे से उताकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक राजेश मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराया है। पुलिस ने परिवार सदस्यों के बयान लिए है।

पेट्रोल भराने आया था,अचानक गिरा और मौत हो गई

शुक्रवार शाम को पेट्रोल पंप पर मोटर साईकिल में पेट्रोल डलवाने आया एक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया। पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी कुछ समझ नहीं पाए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अमरदीप नगर नानाखेड़ा में रहने वाले मोहन पिता रामचंद्र सोलंकी उम्र 35 वर्ष शुक्रवार को तीन बत्ती चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था। इसी दौरान वह गिरकर बेहोश हो गया। अस्पताल पहुंचाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत अटैक के कारण हुई होगी। पुलिस ने मार्ग कायम कर लाश का पीएम कराया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button