64 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू: विदिशा में 10 संभाग की 20 टीमें भाग ले रही, आज से आगाज हुआ

[ad_1]
विदिशा9 घंटे पहले
विदिशा में 66वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज आज से हो गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभाग की बालक-बालिकाओं की 20 टीमें शिरकत कर रही हैं।
प्रतियोगिता से पहले सभी टीमों ने माधवगंज चौराहे से लेकर स्टेडियम तक मार्च पास्ट किया। जगह-जगह लोगों ने बाहर से आई टीमों का स्वागत किया। खिलाड़ियों का मार्च कोर्स स्टेडियम पहुंंचा, जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विदिशा की जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आज से शुरु हुआ है जिसमें प्रदेश के सभी 10 संभागों के बालक-बालिकाओं की टीम शामिल हुई है। दोनों वर्गों में 23- 23 मुकाबले खेले जाएंगे फाइनल मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। मैच लीग कम नॉक आउट पद्धति पर होगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 360 खिलाडी और 60 आफिसर के अलावा 8 स्टेट ऑफिसर और दा आर्व्जरबर जो डीपीआई द्वारा नियुक्त किए गए है।
Source link