पेट्रोल-डीजल होंगे महंगे, बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी…

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल महंगा होने वाला है. दरअसल, सोमवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूडी में इजाफा कर दिया है. एक ओर जहां पेट्रोल पर Exise Duty 2 रुपये बढ़ाई गई है, तो डीजल पर भी सरकार ने 2 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है.
Petrol-Diesel के नए रेट कल यानी मंगलवार से लागू होंगे. दरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला एक टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का एक बड़ा हिस्सा बनाता है. फिलहाल पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगभग 15.80 रुपये प्रति लीटर है. गौरतलब है कि 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये लीटर थी, जिसे बाद में कई बार बढ़ोतरी हुईं. मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत के तौर पर पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद ये दरें लागू हुईं.