अमृतसर-करतारपुर साहेब की यात्रा: दर्शनों के लिए शहर से 85 सदस्यों का जत्था हुआ रवाना, 35 सदस्य पाकिस्तान के करतारपुर जाएंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- A Group Of 85 Members Left From The City To Visit Amritsar And Kartarpur Sahib, 35 Members Would Go To Kartarpur Located In Pakistan
खरगोन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुसिंह सभा प्रबंधक कमेटी द्वारा खरगोन से एक जत्था अमृतसर व करतारपुर साहेब की यात्रा के लिए रवाना हुआ। गुरुसिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता परविंदर सिंह चावला ने बताया गया कि 85 सिक्ख व सिंधी समाज के श्रद्धालु अमृतसर की यात्रा करेंगे।
वह 35 श्रद्धालु करतारपुर साहेब की यात्रा जो कि पाकिस्तान में आता है। यहां की यात्रा करेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी ने सभी यात्रियों को इस यात्रा के लिए बधाई प्रेषित की एवं जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी।
समूह संगत ने गुरुद्वारा साहेब में मत्था टेक कर ज्ञानी पवन सिंह द्वारा संपूर्ण यात्रा के सुखद होने कि अरदास गई। गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरचरण सिंह भाटिया, तेजेंद्र सिंह सैनी, हरभजन सिंह भाटिया, भजन सिंह भाटिया, गुरदयाल सिंह भाटिया, रानू सैनी, भावना मोटवानी आदि संगत ने वाहेगुरु से संपूर्ण यात्रा सफलता की कामना की है।
Source link