National

पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी और 3 साल की मासूम के साथ 12वीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग   

अहमदाबाद गुजरात ,07 सितम्बर । के अहमदाबद से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और 3 साल की बच्ची के साथ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामला वस्त्रापुर इलाके का है. कुलदीप सिंह यादव यहां थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात था और वहीं पास में फ्लैट लेकर परिवार के साथ रह रहा था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. ना ही आत्महत्या के कारणों का पता लग पाया है. मृतक कुलदीप और उसकी पत्नी के फोन को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button