International

छत्तीसगढ़ BJP का खुला चैलेंज:नितिन नबीन अफसरों से बोले-मेरे युवाओं पर दबंगई दिखाई तो भारी नुकसान चुकाना पड़ेगा

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के तेवर तेज होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने अफसरों को चैलेंज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के प्रशासन को अफसरों को चुनौती देता हूं, कृपया करके मेरे युवाओं को किसी भी प्रकार से परेशान करने का प्रयास करेंगे ताे निश्चित रूप से ये आंदोलन दूसरा रूप ले लेगा। हमारे आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दें। अगर प्रशासन के लोग दबंगई करेंगे तो भारी नुकसान चुकाना पड़ेगा।

दरअसल ये बातें उन्होंने 24 अगस्त को रायपुर में होने जा रहे भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर कहीं हैं। सोमवार देर शाम भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक के बाद प्रदेश के अफसरों पर नितिन नबीन ने तीखे प्रहार किए। कहा कि भाजपा युवा मोर्चा ने जो प्रदेश में आंदोलन किए, वो अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। हमारे आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से करने में प्रशासन सहयोग करे।

रायपुर का जिला प्रशासन कार्यक्रम की अनुमति को लेकर ना-नुकुर कर चुका है। पिछले दो दिनों में कई घंटों की बैठकें भाजपा के नेता और प्रशासन के अधिकारी कर चुके हैं। पहले कार्यक्रम की अनुमति को लेकर असमंजस के हालात बने। फिर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने अफसरों से कह दिया कि अनुमति के बाद ऐन मौके पर किसी ने कार्यक्रम में कोई बदलाव किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे। इस वजह आंदोलन के पहले से ही भाजपा और जिला प्रशासन के बीच खींच-तान है।

24 को आंदोलन 25 को उल्टी गिनती शुरू
मीडिया से बात करते हुए नितिन नबीन ने कहा- 24 अगस्त की तारीख कांग्रेस याद रखेगी। इस दिन के बाद से कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। 24 को कार्यक्रम होने के अगले दिन से कांग्रेस का काउंट-डाउन शुरू हो जाएगा। बेरोजगार युवाओं को जो भत्ता देने के नाम पर धोखा दिया गया है युवा इसका बदला लेंगे। पूरे प्रदेश से युवा रायपुर आ रहे हैं और भाजपा के साथ मिलकर हल्ला बोलेंगे।

Related Articles

Back to top button