पुलिस और बदमाशों के बिच मुठभेड़: आमने सामने की फायरिंग में कुख्यात अनमोल गुर्जर घायल

[ad_1]

उज्जैनएक घंटा पहले

उज्जैन ढांचा भवन के कुख्यात गुंडे और पुलिस की बीच चली मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ गुंडा अनमोल गुर्जर। विक्रम नगर के पास चली मुठभेड़ के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी मची। अनमोल ने पुलिस पर किया फायर। गोली गाडी में लगी।

बुधवार रात को विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास कुख्यात गुंडे अनमोल गुर्जर और पुलिस में मुठभेड़ हुई जिसमे आमने सामने की फायरिंग के बाद अनमोल गोली लगने से घायल हो गया। एसएसपी सहित आला अधिकारी मोके पर पहुंचे। एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया की माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा को सूचना मिली थी कि विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग आम लोगो को डरा धमका रहे है। जिस पर टीआई अपने दल बल के साथ मोके पर पहुंच कर और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो गुंडों ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अनमोल गुर्जर नामक कुख्यात गुंडे के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। अनमोल का एक अन्य साथी भी गिरफ्तार हुआ है।

क्षेत्र का कुख्यात गुंडा है अनमोल गुर्जर

अनमोल, गुर्जर गेंग का सदस्य है ।वो गुंडे रोशन गुर्जर और रौनक गुर्जर का साथी है। हाल ही में अनमोल ने दशहरा पर्व पर कुछ व्यापरियों से चंदा वसूली की थी जिसके बाद उसके खिलाफ 386 में मामला दर्ज किए था। पुलिस ने बताया की आरोपी पर 10 अपराध दर्ज है और सात हजार का इनामी बदमाश भी है।तीन वर्ष पहले इसके साथी रौनक और रोशन गुर्जर भी पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो चुके उस दौरान भी दोनों को गोली लगी थी

जांच करती टीम

जांच करती टीम

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button