Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : हॉस्पिटल के शौचालय में फांसी के फंदे पर लटकती मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप

रायगढ़, 31 मई । मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फीमेल मेडिकल वार्ड में आज सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गयी जब वार्ड के शौचालय में एक महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। बताया जा रहा है कि मृतिका किसी मरीज के साथ अटेंडर थी। घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौक़े पर पंहुच कर जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ज़ब शौचालय जाने के लिए गये तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक किसी के बाहर नहीं आने पर वार्ड में उपस्थित लोगों ने दरवाजा खटखटाया परन्तु किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गयी। वहीं खिड़की से झांक कर देखने पर भीतर एक महिला की लाश फांसी पर झूल रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौक़े पर पंहुच कर जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button