नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला: मंदिर जाते समय पकड़ा हाथ, कहा- मुझसे बात नहीं करेगी, तो जान से खत्म कर दूंगा; आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Caught Hands While Going To The Temple, Said If You Do Not Talk To Me, Then I Will End My Life; Accused Arrested

राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में मन्दिर जाते समय 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के भाई ने जब शोर मचाने पर आरोपी वहां भाग गया। वह जाते-जाते नाबालिग को धमकी देकर भी गया है। उसने कहा कि अगर मुझसे बात नहीं कि तो जान से मार दूंगा। परिजनों के साथ नाबालिग ने खिलचीपुर थाने में पहुंच कर शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खिलचीपुर थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया ने बताया कि छेड़छाड़ को लेकर 14 साल की नाबालिग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा 8 की स्टूडेंट है। मैं और भाई दोनों मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मेरा भाई पीछे चल रहा था, उसी दौरान गांव देवाखेड़ी का रहने वाले हेमराज दांगी ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। वह मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा।

आरोपी ने दी पीड़िता को जान से मारने की धमकी
उसने मुझसे कहा कि तू मुझसे बात क्यों नहीं करती है। यह देख मेरे भाई ने शोर मचाया दिया। उसकी आवाज सुन कर पापा आ गए। पापा को देख आरोपी हेमराज वहां से भागने लगा। उसने मुझे जाते-जाते धमकी दी कि अगर उसने उससे बात नहीं की तो वह उसे उठा ले जाएगा या जान से खत्म कर देगा। पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।

आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग अपने पिता के साथ खिलचीपुर पहुंची और छेड़छाड़ व धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर देवाखेड़ी निवासी आरोपी हेमराज दांगी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button