चापड़ दिखाकर पैसे की मांग करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – होटल संचालक को चापड़ दिखाकर रूपये पैसे की मांग करने वाले दो आरोपियों को हिर्री थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभांठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी प्रकाश साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी हिर्री ने थाना हिर्री में एक लिखित आवेदन पेश किया कि गत दिवस 22 अप्रैल को बिल्हा मोड़ के पास स्थित होटल को रात्रि ग्यारह बजे बंद करने जा रहा था। उसी समय रोशन विश्वकर्मा और राजेश्वर निषाद अपने मोटर सायकल से आये और अपने पास रखे चापड़ को लहराते हुये मां – बहन की गाली देते हुये होटल में घुसकर कुर्सी और कूलर को तोड़फोड़ करने लगे। तथा शराब पीने के लिये पैसा दो नहीं तो तुम लोगों को जान से मार देंगे की धमकी देने लगे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंमीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर ‘पुलिस अधीक्षक महोदया चकरभांठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज को अवगत कराया गया। एवं उनके निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों को घेराबंदी कर बिल्हा मोड़ में पकड़कर आरोपी रोशन विश्वकर्मा के कब्जे से हथियार चापड़ एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कमांक सीजी 04 बीसी 0504 तथा आरोपी राजेश्वर निषाद से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कमांक सीजी 10 ए 6219 को जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 296 , 308(4) , 324(2) , 3(5) बीएनएस एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। उनके विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर हिर्री थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश पासवान , सउनि दिवाकर सिंह , प्रधान आरक्षक अशोक चन्द्राकर , आरक्षक ओमप्रकाश खूंटे , दयालू नेताम , अरविंद शर्मा , सूरज कुर्रे , जितेन्द्र जगत और मुकेश दिव्य का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
रोशन विश्वकर्मा पिता जीवन लाल विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी – हिर्री , थाना – हिर्री , जिला – बिलासपुर और राजेश्वर निषाद पिता रामजी निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी – रिस्दा , थाना – मस्तुरी , हाल मुकाम – झलफा , थाना – हिर्री , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।