Chhattisgarh

CG BREAKING : Showroom के पीछे युवक की खून से सनी मिली लाश, मचा हड़कंप

रायपुर, 25 सितम्बर I राजधानी में युवक की खून से सनी लाश मिली है। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर बेरहमी से हत्या की गई है और पहचान छुपाने के लिए उसपर एसिड दाल दिया। लाश आस-पास से गुजर रहे लोगों ने देखी फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है।

राजधानी के डी डी नगर थाना इलाके के सरोना में एक युवक का शव लावारिश हालत में मिला .मृतक की पहचान भैंसथान सरोना निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है। मृतक आटो चलाने का काम करता था। सुबह आस-पास के लोगों ने सरोना स्थित जगुआर शोरूम के पीछे युवक की लाश देखी, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आटो के पेचकस या जैक राड से युवक पर हमला किया गया है। वहीं आटो की बैटरी से एसिड निकालकर मृतक के चेहरे को भी जलाया गया है। पुलिस हत्‍या के अज्ञात आरोपितों की तलाश में जुटी है। वहीं युवक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button