अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का शानदार आगाज: भोपाल में पहले दिन मां की आरती के बाद गरबोत्सव शुरू, पहले बजी सिग्नेजर ट्यून

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 5 Day Garba Festival Started With The Worship Of Mother, Thousands Of Garba Lovers Danced On The Very First Day

भोपालएक घंटा पहले

काेराेना काल में दाे साल के विराम के बाद भोपाल के भेल दशहरा मैदान में बुधवार से 5 दिनी ‘अभिव्यक्ति गरबोत्सव’ शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती से हुआ। शाम 7 बजते ही पार्टिसिपेंट्स एक-एक कर सर्कल में प्रवेश करने लगे। जैसे ही, अभिव्यक्ति की चिर-परिचित सिग्नेचर ट्यून बजी, प्रतिभागियों ने जोश से इस क्षण का स्वागत किया। जनरल सर्कल में भी हजारों शहरवासियों ने गरबा किया। पहले दिन थीम निराले आउटफिट्स थी। इसमें पार्टिसिपेंट्स विभिन्न डिजाइन, रंग-रूप और मैसेज देते हुए ड्रेसेस पहनकर आए। किसी ग्रुप ने सेव अर्थ का मैसेज दिया, तो कोई देवी चंद्र घंटा का स्वरूप बनकर आया।

जैसे-जैसे लय बढ़ती गई, खेलने वालों का उत्साह भी बढ़ता गया। गरबोत्सव में शहर के हजारों लोग पहुंच रहे हैँ। पहले दिन अनूठे, अतरंगी और अदभुत समारोह में हर कोई माता की भक्ति में डूबा नजर आया। उधर, पंडाल के बाहर फूड जोन में देशभर के जायके नजर आए। संस्कृति, स्वाद और समरसता का यह 2 अक्टूबर तक चलेगा।

गरबा पांडाल में अरिन छबरा श्रीमद् भागवत के अध्याय से संबंधित ड्रेस पहनकर आए। उन्होंने डोली बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की तर्ज पर ड्रेस तैयार की है। ड्रेस पहनकर सिर पर रखकर कन्हैयाजी को ले गए।

गरबा पांडाल में अरिन छबरा श्रीमद् भागवत के अध्याय से संबंधित ड्रेस पहनकर आए। उन्होंने डोली बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की तर्ज पर ड्रेस तैयार की है। ड्रेस पहनकर सिर पर रखकर कन्हैयाजी को ले गए।

अभिव्यक्ति गरबा में भोपाल के युवाओं ने पांडाल में ड्रेस के माध्यम से गो ग्रीन सेव अर्थ का मैसेज दिया। साथ ही, डांस में भारत को दर्शाते हुए इको फ्रेंडली का मैसेज दिया

अभिव्यक्ति गरबा में भोपाल के युवाओं ने पांडाल में ड्रेस के माध्यम से गो ग्रीन सेव अर्थ का मैसेज दिया। साथ ही, डांस में भारत को दर्शाते हुए इको फ्रेंडली का मैसेज दिया

गरबोत्सव में एक कपल गणगौर लुक में नजर आया। इनके द्वारा पॉप डिजाइन किए गए हैं।

गरबोत्सव में एक कपल गणगौर लुक में नजर आया। इनके द्वारा पॉप डिजाइन किए गए हैं।

इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पार्टिसिपेंट ने खुद डिजाइन किया है। बताया गया कि ड्रेस को गुजराती के साथ कश्मीरी लुक भी दिया गया है।

इस इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पार्टिसिपेंट ने खुद डिजाइन किया है। बताया गया कि ड्रेस को गुजराती के साथ कश्मीरी लुक भी दिया गया है।

गरबोत्सव में आई इस पार्टिसिपेंट्स ने गुजराती लुक में ये लहंगा खुद डिजाइन किया है। खास है कि इस लहंगे को 10 मीटर के कपड़े से पीसेज में काट कर बनाया है। पॉम पॉम के साथ ड्रेस को गुज्जु लुक दिया है।

गरबोत्सव में आई इस पार्टिसिपेंट्स ने गुजराती लुक में ये लहंगा खुद डिजाइन किया है। खास है कि इस लहंगे को 10 मीटर के कपड़े से पीसेज में काट कर बनाया है। पॉम पॉम के साथ ड्रेस को गुज्जु लुक दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button