Chhattisgarh

पद्मविभूषण तीजन बाई से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई की हालत जानने उनके निवास गांव गनियारी (विकासखंड पाटन, जिला दुर्ग) पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

मंत्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तरफ से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई को प्रदान किया। उन्होंने परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी आश्वासन देने के साथ ही शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बाते कही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की पहचान पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के ईलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिये। तीजन बाई के ईलाज के लिये चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करते रहते हैं।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने श्रीमती तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा , ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव , संचालक स्वास्थ्य सेवायें , कलेक्टर , सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button