पक्की सड़क की आस लगाए बैठे हैं देवरहा गांव के ग्रामीण…

बारिश के दौरान दलदल और कीचड़ भरी सड़क पर चलने को मजबूर

बिलाईगढ़ । जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा में ग्रामीण आज भी कीचड़ भरी रोड में चलने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तबियत खराब होने पर उन्हें खाट के सहारे एम्बुलेंस तक पहुंचाना पड़ता है। इसलिए ग्रामीण मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं।



सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़क से जोड़ने के भले ही लाख दावे करती हो, लेकिन बिलाईगढ़ क्षेत्र के देवरहा गांव तक पहुंचने वाला सड़क इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव को पक्की सड़क जैसी सुविधा नहीं मिल पाई है। जिसके चलते ग्रामीण कीचड़ और दलदल भरी सड़कों में चलने को मजबूर हैं।



ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को इसी रोड से आवागमन करना पड़ता है। गांव में किसी की तबियत बिगड़ जाए तो गांव में एम्बुलेंस भी नहीं पहुँच पाता, जिसके कारण मरीजों को वाहन के बजाय खाट-चारपाई के सहारे एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि कई बार तबियत खराब के दौरान मौके पर इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर उन्हें मौत का भी सामना करना पड़ता है। कई लोगों की जान तक चली गई है।

ऐसे में अब ग्रामीण शासन-प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही उनके गांव को हरदी से लेकर धनगांव मुख्य मार्ग तक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बनाकर दी जाए। ताकि ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

बहरहाल, अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों को कब तक पक्की सड़क मिल पाती है या शासन-प्रशासन का दावा खोखला साबित होता है।

Related Articles

Back to top button