Chhattisgarh

पं माधवराव सप्रे जयंती पर 19 जून को संगोष्ठी और विमोचन


रायपुर। महाराष्ट्र मंडल, छत्तीसगढ़ मित्र और छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पं माधवराव सप्रे की जयंती पर 19 जून को सायं 4 बजे से महाराष्ट्र मंडल चौबे कालोनी रायपुर में संगोष्ठी, सम्मान और विमोचन समारोह का आयोजन किया गया है।


आयोजन के संयोजक डॉ सुधीर शर्मा और कुमुद लाड ने बताया कि इस वर्ष पं माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रिका छत्तीसगढ़ मित्र सम्मान इंदौर की लोकप्रिय पत्रिका वीणा को दिया जाएगा। इसके संपादक राकेश शर्मा यह सम्मान ग्रहण करेंगे। वीणा पत्रिका का यह 100 वर्ष है। इस समारोह में छह मराठी और हिंदी पर एक साथ लिख रहे लेखकों का सम्मान किया जाएगा। इनमें प्रो आर डी हिलोडे, प्रो अनिल कालेले, शशि वरवंडकर, अनिता करडेकर, त्र्यंबक राव साटकर और भाऊराव ढोमने शामिल हैं।

इसी तरह समारोह में छत्तीसगढ़ मित्र जून अंक, सिंदूर गौरव साझा संग्रह पर्यावरण मुद्दे और सामाजिक परिप्रेक्ष्य, मां उदास क्यूं और काबुई ग्रामर पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, अध्यक्ष डॉ चित्तरंजन कर और विशिष्ट अतिथि गिरीश पंकज, अजय मधुकर काले उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button