राखड़ से भरा कैप्सूल घरों में घुसा, 3 बकरी मरी: सिंगाजी थर्मल प्लांट से भरकर जा रहा था, सुलगांव में पलटा, बाल-बाल बचे लोग

[ad_1]
खंडवा6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुलगांव में पलटी खाया राखड़ से भरा कैप्सूल ट्रक।
खंडवा में पुनासा रोड पर स्थित सुलगांव में मंगलवार सुबह सिंगाजी से राखड़ लेकर जा रहा कैप्सूल (ट्रक) बेलगाम होकर रोड किनारे घरों में जा घुसा। तीन घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए कैप्सूल पलट गया। घर के आंगन में बंधी तीन बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले में थाना धनगांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
धनगांव थाना प्रभारी शिवराम पाटीदार ने बताया, एक ट्रक जो सिंगाजी से राखड़ लाने और ले जाने का काम करता है। सुलगांव के तीन घरों को क्षतिग्रस्त करके पलट गया। सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर देखा। ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मौके पर तीन बकरी मृत अवस्था में मिली। पंचनामा बनाकर वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा यह तो गनीमत रही कि कोई भी घर के बाहर मौजूद नहीं था। अन्यथा तेजी से आ रहा ट्रक कई लोगों को मार डालता। सुलगांव-पुनासा रोड पर स्थित गांव है। प्रतिदिन सनावद, बड़वाह एवं पुनासा तरफ से सैंकड़ों वाहन तेज गति से गुजरते हैं। दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है।
Source link