2 दौरों में छिपी सियासत: 6 दिन में मोदी-शाह का मप्र आना शिवराज-सिंधिया को नई ताकत दे गया

[ad_1]
ग्वालियर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- सियासी समीकरण के मुताबिक गुजरात चुनाव के मद्देनजर ये इसका खास पॉलिटिकल एंगल
वैसे तो अगस्त से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दो-दो दौरे हुए, लेकिन 11 अक्टूबर को मोदी का उज्जैन और शाह का 16 अक्टूबर को भोपाल-ग्वालियर आना राजनीतिक समीकरणों में हलचल पैदा कर गया। एक तरफ जहां मोदी-शाह ने खुलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ कर दी, तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी करीब रखकर उनका कद बढ़ा दिया।
सियासी समीकरण के मुताबिक गुजरात चुनाव के मद्देनजर ये इसका खास पॉलिटिकल एंगल है। सिंधिया का ससुराल वडोदरा से है और उनके परिवार के जरिए भाजपा को 15 सीटों को साधने का मौका मिलेगा। रविवार को यशोधरा राजे सालों बाद जयविलास पैलेस में गईं। सिंधिया पुराने गिले दूर कर अपनों को करीब ला रहे हैं। अपनी बुआ यशोधरा को न केवल पैलेस में लेकर गए, बल्कि खास एहमियत दी। शाह के साथ वीडी, तोमर, सिंधिया दिल्ली गए… कार्यक्रम के बाद वीडी शर्मा, तोमर और सिंधिया शाह के साथ दिल्ली रवाना हो गए।
Source link