Chhattisgarh

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – महिला बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग में शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से कुल इक्कीस लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी को थाना गिधौरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 02 अप्रैल को प्रार्थी चंद्रमा साहू निवासी ग्राम कोटियाडीह द्वारा थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम फरहदा (खरोरा) निवासी आरोपी उमाकांत दीवान द्वारा प्रार्थी की पत्नी को महिला बाल विकास विभाग में (सरकारी नौकरी) पर्यवेक्षक के पद पर लगाने के लिये पांच लाख रूपये लिया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति व्यक्ति से पर्यवेक्षक की ही नौकरी लगाने के नाम पर पांच लाख रूपये तथा श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये नगदी एवं चेक लेकर धोखाधड़ी किया है। रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी उमाकांत दीवान को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करना स्वीकार किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से गिधौरी पुलिस ने आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

उमाकांत दीवान उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम – फरहदा , थाना – खरोरा , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)।

Powered by myUpchar

Related Articles

Back to top button