एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी: किराना सामान और मिठाई की दुकान से भट्टी ले भागे बदमाश, एक माह में दूसरी बार चोरी की वारदात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- The Miscreants Ran Away From The Groceries And Sweets Shop To The Furnace, Theft For The Second Time In A Month
निवाड़ीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने ताले तोड़कर दुकान का सामान और रुपए लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। पुलिस पिछली चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
दरअसल, जिले के पुछी करगुवां मेन रोड की गुरुवार-शुक्रवार की रात में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने देवेंद्र गुप्ता और मुकेश गुप्ता की दो मिठाई दुकान और भूपेंद्र ठाकुर की एक किराना दुकान में चोरी की। मिठाई की दुकान से चोर भट्टी, बर्तन और कुछ कागजात ले उड़े। वहीं किराने की दुकान से राशन का कुछ सामान ले गए।
दुकान मालिकों की माने तो चोर तीनों दुकान से करीब 80 हजार का सामान चुराया है। व्यापारियों ने कहा कि मेन मार्केट में दुकान होने की बाद भी यहां चोरी की एक माह में दूसरी बार वारदात हुई है। करीब 20 दिन पहले भी किराना की दुकान पर 50 हजार की चोरी हुई थी। इसके आरोपी भी अभी गिरफ्त से बाहर है। चोरियों से परेशान व्यापारियों ने कहा कि शिकायत के बाद भी पूर्व में हुई चोरियों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।


Source link