शिवपुरी DEO का आदेश: दूसरे कार्यालयों में बाबूगिरी नहीं कर सकेंगे शिक्षक, सभी अटैचमेंट निरस्त

[ad_1]

शिवपुरी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव की ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद अशोक श्रीवास्तव को डीईओ का पदभार सौंपा गया है। इसके बाद शिवपुरी जिले में निरंतर बदलाव किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने जिले के सभी शिक्षकों के अटैचमेंटों निरस्त कर सबको चौंका दिया है।

शिक्षक नहीं कर सकेंगे बाबूगिरी

शिवपुरी जिले में अब तक कई शिक्षक के द्वारा शैक्षणिक कार्य को छोड़कर कहीं एसडीएम कार्यालय तो कहीं तहसील कार्यालय सहित अन्य विभागों में बाबूगिरी की जा रही है। परन्तु अब अशोक श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर आसीन होते ही सभी शिक्षकों के अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

शिवपुरी जिले भर के कई शासकीय स्कूलों में पदस्थ सैंकड़ों शिक्षकों के द्वारा शैक्षणिक कार्य छोड़ कर जिले के तमाम एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित कई अन्य कार्यालयों में बाबूगिरी का कार्य किया जा रहा था। इससे जिले के पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इसके बाबजूद जिम्मेदार अधिकारी किसी भी हालत में इन शिक्षकों को स्कूल भिजवाने के लिए तैयार नहीं थे। कई एसडीएम कार्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की तो स्थिती यह है कि उन्होंने वर्षों से स्कूलों का मुंह ही नहीं देखा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button