हरसूद के लापता व्यापारी का शव मिला: चारखेड़ा ओवरब्रिज पर जहां कार खड़ी की थी, वहीं से सुसाइड

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Suicide From Where The Car Was Parked On Charkheda Overbridge; Last Time I Talked To A Female Friend

खंडवा14 मिनट पहले

हरसूद के लापता खाद-बीज व्यापारी विनित अग्रवाल का शव तीन दिन बाद नर्मदा बैकवाटर में मिला है। सोमवार सुबह के समय नदी में शव दिखा। शव उसी स्थान पर मिला, जहां तीन दिन पहले व्यापारी की कार मिली थी। आशंका है कि व्यापारी ने चारखेड़ा ब्रिज से बैकवाटर में कूदकर सुसाइड किया। इधर, व्यापारी की कॉल डिटेल में पुलिस को आखिरी बार किसी महिला मित्र से बात करने की जानकारी मिली है।

शुक्रवार के दिन रात के समय सेक्टर नंबर 5 निवासी विनित पिता विनोद अग्रवाल की कार उनके घर से 8 किलोमीटर दूर चारखेड़ा ब्रिज पर मिली थी। विनित हरसूद नगर के खादबीज व्यापारी व वेयरहाउस संचालक है। गुमशुदगी के बाद से पत्नी व 7 वर्षीय बालक बेसुध हालात है। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इधर, पुलिस अफसरों ने प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच शुरु कर दी है। एसडीओपी रविंद्र वास्कले के मुताबिक, उज्जैन निवासी एक महिला मित्र पर से आखिरी बार बात होना सामने आई है। पुलिस की एक टीम को उज्जैन के लिए रवाना भी कर दिया गया है।

कार में दो मोबाइल मिले थे, एक किसका पता नहीं

बता दें कि विनित की कार में दो मोबाइल मिले थे। वहीं शराब पीने के डिस्पोजल में मिले थे, जिनकी संख्या दो थी। ऐसे में हत्या होने की शंका भी जाहिर हो रही है। या फिर किसी ने नशे की हालत में नदी से फेंक दिया। घटना के 3 दिन बाद से अब तक पुलिस ने सिर्फ कॉल डिटेल निकाली है। जिसमें एक मुस्लिम महिला से बातचीत होना सामने आया है।

मृतक व्यापारी विनित अग्रवाल।

मृतक व्यापारी विनित अग्रवाल।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button