नवरात्रि: हाथों में दीपक, तलवार व मटकी लेकर गरबों से माता की आराधना

[ad_1]
शाजापुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर की विभिन्न सामाजिक व सार्वजनिक समितियों द्वारा विभिन्न धर्मशालाओं व पंडालों में डांडिया और गरबा की धूम मची हुई है। नगर में दुर्गा पंडालों के बाहर शाम होते ही महिलाएं डांडिया की मस्ती में डूबी हुई नजर आती हैं। वहीं माता के भक्त भी शक्ति की भक्ति के साथ इस नृत्य का आनंद लेते है। गरबा नृत्य को लेकर कई दिनों पहले ही महिलाओं एवं आयोजकों के द्वारा तैयारी कर ली गई थी।
महिला मंडल परिसर : महिला मंडल की किरण जैन ने बताया कि हर दिन अलग-अलग ड्रेस कोड में गरबे किए जा रहे हैं। हर दिन अलग-अलग तरीके से गरबा किए जाएंगे। मटकी लेकर पनघट गरबा, दीपक, तलवार, झाबुआ के भगोरिया नृत्य की झलक गरबों में दिखाई दे रही है।
नागर ब्राह्मण समाज : हरायपुरा स्थित धर्मशाला परिसर में आयोजित गरबा को लेकर रुचि नागर, प्रीति व्यास उर्मिला नागर ने बताया कि हमारे यहां पर धूप गरबा, दीपक और तलवार के साथ गरबा नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
औदिच्च ब्राह्मण समाज : नई सड़क स्थित धर्मशाला परिसर में आयोजित गरबा नृत्य कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष गीता ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां राजपूताना ड्रेस के साथ तलवार हाथों में लेकर गरबा किया जा रहा है।
मोड़ वणिक समाज : वजीरपुरा स्थित धर्मशाला परिसर में राधिका गुप्ता, आशिता गुप्ता ने बताया झांझ के साथ महाराष्ट्रीयन ड्रेस कोड में गरबा किया जा रहा है।
Source link