नवरात्रि को लेकर बैठक: बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे कार्यक्रम

[ad_1]

बड़वानीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शनिवार को पाटी थाने पर आयोजकों, मंडलों व नगर के प्रमुख लोगों की बैठक हुई। इसमें गरबा मंडल, नवदुर्गा पंडाल, रावण दहन समिति सदस्यों से चर्चा की गई। टीआई आरके लोवंशी ने नवरात्रि पर्व व दशहरा पर्व के आयोजनकर्ताओं से आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई आयोजन नहीं करने, पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने, अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने, बाल्टी में रेत व पानी भर कर पंडाल के पास रखने, पंडालों में बैनर लगाकर आयोजक का नाम, मोबाइल नंबर लिखने, पंडालों में रात रुकने वालों की जानकारी थाने पर देने के निर्देश दिए।

आपत्तिजनक गाने नहीं बजाए। गरबा कार्यक्रम रात 11 बजे तक किया जाए। आयोजक द्वारा वालेंटियर बनाए जाए। रावण दहन स्थल पर कम से कम 20 से 25 वालेंटियर लगाने व पानी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान मां त्रिनेत्र गरबा मंडल के संयोजक प्रतिक भावसार, मां दुर्गा मंडल के संयोजक लोकेश राठौड़, मां चौसठ योगिनी गरबा मंडल के संयोजक नरेंद्र दावदे, मां भवानी गरबा मंडल के संयोजक मनोज राठौड़ सहित अन्य मंडल के सदस्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button