नर्मदापुरम में खनिज विभाग की कार्रवाई: एलपी ट्रक से खंडवा भेजी जा रही थी अवैध रेत, ड्राइवर बोला मुझे नहीं पता रेत कहा से आई

[ad_1]

नर्मदापुरम33 मिनट पहले

नर्मदापुरम जिले में एनजीटी की रोक के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर जारी है। तवा और नर्मदा दोनों ही नदियों से रेत माफिया उत्खनन कर लोकल व दूसरे शहरों में अवैध परिवहन कर रहे है। लेकिन खनिज विभाग छोटी मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहा है। खनिज विभाग ने अवैध रेत की अलग–अलग दो स्थानों पर कार्रवाई की। निमसाड़िया रोड पर अवैध रेत से भरा एलपी ट्रक पकड़ा है। ट्रक खंडवा के शेख सलमान का बताया जा रहा। ट्रक एमपी 09 एचजी 1398 में अवैध तरह से रेत नर्मदापुरम से खंडवा ले जाने की तैयारी थी। लेकिन खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान की टीम ने रात में ट्रक को पेट्रोल पंप से पकड़ा। ट्रक ड्राइवर शेख जहीर ट्रक में रेत कहा से भरी ये बताने से बचते रहा। हालांकि रेत तवा के निमसाड़िया रेत खदान से भरी गई थी। रात में ट्रक को देहात थाने में खड़े कराया गया। अवैध रेत परिवहन खनिज विभाग ने प्रकरण दर्ज किया।

दूसरी कार्रवाई सिवनी ब्लॉक के नानपा में जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने की। जहां एक रेत से भरी ट्रेक्टर–ट्रॉली और 12 ट्रॉली रेत के स्टॉफ को जप्त किया। गांव के संतराम कीर और बबलू कीर द्वारा यह रेत का स्टॉक कर रखा था। खनिज अधिकारी ने ट्रेक्टर ट्राली को डोलरिया थाना में खड़े कराया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button