Chhattisgarh

श्याम मंदिर में होगा भव्य संकीर्तन का आयोजन

रायगढ़ ,09 जुलाई । कलयुग के देव कहे जाने वाले भगवान कृष्ण के रूप, शीश के दानी खाटू श्यामजी का रायगढ़ श्याम मंदिर में 9 जुलाई रविवार को भव्य संकीर्तन हमसफर का आयोजन होगा। इसमें राजस्थान खाटू श्यामजी से पुजारी, नीज मंदिर सेवक परिवार के महाराज श्याम सिंह चौहान पधार रहे है। उनके पवन सानिध्य में यह श्रीश्याम संकीर्तन होगा साथ ही श्रद्धालुओं को उनका आशीष प्राप्त होगा।

कीर्तन के लिए श्याम जगत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा (समस्तीपुर),बुलबुल अग्रवाल (मुम्बई) और शुभांगी सोनी (संबलपुर) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जो अपने मीठे-मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझायेंगे। श्रीश्याम मंदिर रायगढ़ में शाम 7:30 बजे कीर्तन प्रारंभ होगा और प्रभु इच्छा तक चलेगा। आयोजकों ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक बाबा के कीर्तन में शामिल होकर बाबा के भजनों का आनंद लें और पुण्य के भागी बने।

Related Articles

Back to top button