ChhattisgarhNational

ACCIDENT: महिला की खोपड़ी के उड़ाए चिथड़ें,

औड

औड,17सितम्बर। औड-रहों मुख्य मार्ग पर गांव गरचा और माहल खुर्द के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ने नवविवाहित महिला का सिर उड़ा दिया। इस संबंध में पुलिस थाना से पहुंचे ए.एस.आई. बलिहार सिंह एवं स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बलवीर सिंह थांदी गडपधना ने बताया कि मृतक महिला प्रिया सिंह (30), पत्नी परमजीत सिंह जो अपने नन्दोइया व उनके 2 बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर रहों के एक अस्पताल में बीमार ससुर को देखकर शाम करीब साढ़े 6 बजे वह अपने गांव गढ़पधाना आ रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे प्रिया सिंह ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक उसके सिर के ऊपर से गुजर गया जिससे उसका सर धड़ से अलग हो गया। गौरतलब है कि मृतक महिला का पति कई सालों से विदेश में है और इस महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। इस संबंध में थाना औड में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button