Chhattisgarh

नए साल सेवा कार्य के साथ मनाना सहरानीय- समाज सेवी कलीम उल्लाह

जांजगीर, 02 जनवरी । वेल विशर फाउंडेशन व समाजसेवी कलीमुल्लाह के द्वारा साल की शुरुवात लोगो को भोजन करा कर किया गया।

समाजसेवी कलीमुल्लाह ने बताया कि नगर के स्टेशन,सड़क व पोंडीभट में स्थित भिक्षुक बस्ती में लोगो को भोजन बांटा गया।साल के पहले दिन लोग उत्साह पूवर्क माना रहे है ऐसे में कुछ लोग वंचित हो जाते है।विशेष पर्वो,त्यौहारों में लोगों को आगे आ कर समाज मे रह रहे जरूरतमंदों के साथ मना चाहिए।वेल विशर फाउंडेशन द्वारा होली दीवली ,नए साल में ऐसा प्रयास किया जाता है ये सहरानीह है।

वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य सौरभ सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा 50 से अधिक लोगो को एक समय का भोजन करा कर नए साल की शुरुआत की गई है।

Related Articles

Back to top button