चर्च में ईसाई धर्मसभा में बवाल: नर्मदापुरम में लाउडस्पीकर की तेज को लेकर बवाल, चर्च पहुंचे हिन्दू संगठन के लोग

[ad_1]

नर्मदापुरम4 मिनट पहले

नर्मदापुरम शहर के सेंट जॉर्ज चर्च में जारी ईसाई धर्म सभा में शनिवार शाम को बवाल मच गया।

लाउडस्पीकर की तेज आवाज और हिन्दू विरोधी भाषण देने के आरोप को लेकर बवाल मचा। मौके पर हिन्दू संगठन के लोगों ने आपत्ति ली। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। करीब 2 घंटे मामला चला जारी। लाउडस्पीकर धीमी आवाज से बजाने के निर्णय के बाद मामला शांत हुआ। कुछ देर बाद संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक कोठी बाजार स्थित सेंट जॉर्ज चर्च परिसर में 3 दिनों से ईसाई धर्मसभा चल रहीं है। चर्च के पास स्थित एक मेडिकल संचालक के पुत्र अभि जैन ने शनिवार शाम करीब 5.30 बजे कहा कि मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं हैं। लाउडस्पीकर की आवाज कम कर लीजिए। लेकिन आवाज कम नहीं की गई। जिसके बाद अभि जैन घर आ गए। इसी बीच सभा में हिन्दू धर्म विरोध के बारे में टिप्पणी के भी आरोप लेकर हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे। हिन्दू संगठन दिनेश तिवारी, आलोक शर्मा, नितेश खण्डेलवाल मौके पर पहुंचे। इनका आरोप था कि सभा में हिन्दू धर्म विरोधी कहा गया। हालांकि उस टिप्पणी की कोई फोटो या वीडियो मिल पाएं। आखिर में लाउडस्पीकर कम आवाज में बजाने का निर्णय हुआ। मामला शांत होने के कुछ देर बाद संगठन के लोग वापस चर्च पहुंचे और धर्मसभा का समापन करने की मांग की। रात 8 बजे तक भी लोग एकत्रित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button