Chhattisgarh

JAGDALPUR NEWS : अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में लिया, 10 ग्रामीण घायल तीन गंभीर

जगदलपुर, 26 सितंबर। जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत रायकोट के पास रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने चल रही एक ऑटो को अपनी चपेट में लिया। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 10 ग्रामीण घायल हो गये हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए मेकॉज ले जाया गया है, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोड़ेनार थाना प्रभारी विकास रॉय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक सीमेंट भरकर ट्रक कोड़ेनार की ओर जा रहा था, वहीं एक ऑटो लगभग 10 सवारी लेकर इसी मार्ग पर आगे चल रही थी। इसी दौरान ट्रक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में सभी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर 108 की टीम के साथ कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए मेकॉज भेजा गया है, वही 10 घायलों में तीन ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button