देवी दर्शन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे राजेश्री महन्त रामसुंदर दास

जांजगीर चांपा, 04 अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 तद्नुसार चैत्र शुक्ल सप्तमी को जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर रहेंगे यहां वे अनेक स्थानों पर माता जगदंबा भवानी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9:45 शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 10:00 बजे खरौद में मनका दाई,10:30 बजे सलखन में चंडी दाई, 11:30 बजे ग्राम महंत में चंडी दाई एवं महंत कुटी के मानस पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 12:00 बजे खोखरा में माता मनका दाई का दर्शन पूजन करेंगे 12:30 बजे जांजगीर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में तथा 2:00 बजे नवागढ़ में माता भगवती देवी 3:00 बजे बिर्रा में चंडी माता, कंकालिन देवी, महामाया देवी, शाम 4:00 बजे ग्राम केरा में चंडी देवी, महामाया माया देवी, ठाकुर देव का दर्शन पूजन करके 5:00 बजे शिवरीनारायण में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण एवं 6:00 बजे टुण्ड्रा में चंडी माता, महामाया देवी एवं बाड़ा में स्थित हनुमान जी के दर्शन पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 7:00 बजे यहां से रवाना होकर रात्रि 10:00 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।
Powered by myUpchar