दीपक और कुलदीप ने बढ़ाया जिले का मान: घूघसी के दोनों युवाओं का सीआईएसफ और बीएसएफ में चयन, गांव में खुशी का माहौल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Selection Of Both The Youth Of Ghughsi In CISF And BSF, Atmosphere Of Happiness In The Village
निवाड़ी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले के छोटे से गांव घूघसी में रहने वाले दो युवाओं ने जिले का मान बढ़ाया है। देश की सेवा का संकल्प और मन में जज्बा लिए दीपक यादव का सीआईएसएफ में और कुलदीप यादव का बीएसएफ में चयन हुआ है। उनका चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
निवाड़ी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम घूघसी में रहने वाले दीपक यादव का सीआईएसएफ और कुलदीप यादव का बीएसएफ में चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। दरअसल, सोमवार देर रात को सीएससी परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें छोटे से गांव घूघसी के दो युवा दीपक यादव एवं कुलदीप यादव का चयन हुआ है।
उनके चयन होने के बाद से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पूरे गांव में मिठाई बांटी गई और शुभकामनाएं दी गई। गांव लोगों ने गांव के दोनों सीआईएसएफ और बीएसएफ में चयनित युवाओं को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दी। आपको बता दें कि ग्राम घूघसी के कई युवा शासकीय उच्च पदों पर पदस्थ रहकर अपने ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं और अब ग्राम के दो और युवाओं ने सीआईएसएफ एवं बीएसएफ में चयनित होकर अपने ग्राम के साथ-साथ अपने परिवार एवं अपने जिले का नाम रोशन किया।
Source link