बच्चों की कहानी में उलझी पुलिस: बच्चों ने बताया- बदमाश बच्चे को गोद में उठाकर ले गया, मुंह से खून निकल रहा था

[ad_1]

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में सोशल मीडिया में सामने आए सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चकरघिन्नी बनी हुई है। इलाके के लोग भी दहशत में हैं। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि वीडियो में दावा किया गया कि वीडियो अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के वैभवकुंज कॉलोनी का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के बयान लिए। यहां बच्चों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रहा था। बच्चे के मुंह, सिर से खून निकल रहा था।

वहीं, पुलिस को एक लड़की ने बताया कि बच्चे को ले जाते हुए उसने देखा है, लेकिन बच्चे को खून बहते हुए नहीं देखा। इसके बाद पुलिस ने सुनसान इलाके में सर्चिंग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। अयोध्या नगर पुलिस ने सभी थानों को सूचना देकर बच्चों के गुमशुदगी की जानकारी मांगी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि गुरुवार रात स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली। सूचना देने वाले ने वीडियो के बारे में बताया। पुलिस तुरंत ही वैभवकुंज कॉलोनी पहुंची। जहां, छह-सात साल के बच्चों ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक व्यक्ति अपनी गोद में एक बच्चे को ले जा रहा था। बच्चा मरा हुआ लग रहा था। उसके शरीर से खून टपक रहा था। पुलिस को बच्चों ने जिस स्थान से संदिग्ध को देखना बताया वहां भी चेक किया। सड़क पर कहीं भी खून के दाग नहीं मिले। पुलिस अब वीडियो को लेकर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Powered by myUpchar

Related Articles

Back to top button