दिवाली से पहले फिर एक्टिव हुई ‘पर्दा गैंग’, अलर्ट रहें: 325 बसें दौड़ रही भोपाल में, जेबकट-चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 325 Buses Running In Bhopal, Incidents Of Pocket knife knife Also Increased; Police Came To Check

भोपाल36 मिनट पहले

यदि आप दिवाली की खरीदारी करने सिटी बसों में बैठकर बाजारों में जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं…। राजधानी भोपाल में ‘पर्दा गैंग’ फिर से एक्टिव हो गई है। कुछ सिटी बसों में ‘पर्दा गैंग’ और जेबकट गैंग की मौजूदगी सामने आई है। बसों में लगे CCTV कैमरों में खुलासा होने के बाद पुलिस और BCLL के अधिकारी-कर्मचारी चेकिंग करने मैदान में उतर गए हैं। यह चेकिंग त्योहार और उसके बाद भी चलती रहेगी।

शहर में पिछले एक महीने के भीतर बसों में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं। सितंबर में ही पुलिसकर्मी और नर्स को पर्दा गैंग शिकार बना चुकी है। यह गैंग 10 से 12 सेकंड में ही पर्स या बैग से रुपए और सामान उड़ा देती है। सीसीटीवी कैमरों में गैंग के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। इसके बाद महापौर मालती राय ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को लेटर भी लिखा था। ताकि, बसों में नियमित चेकिंग हो सके।

लगातार वारदातें सामने आने के बाद पुलिस चेकिंग करने मैदान में उतर गई। बुधवार को भी चेकिंग होगी।

लगातार वारदातें सामने आने के बाद पुलिस चेकिंग करने मैदान में उतर गई। बुधवार को भी चेकिंग होगी।

जेबकतरों ने हमला किया तो मैदान में उतरी पुलिस
महापौर के लेटर लिखने के करीब 15 दिन बीतने के बाद भी चेकिंग शुरू नहीं हुई। ऐसे में पर्दा और जेब कट गैंग फिर से एक्टिव हो गई। तीन दिन पहले ही हलालपुरा बस स्टैंड पर खड़ी सिटी बस में जेब कटी का विरोध करने पर दो जेबकतरों ने एक यात्री पर छुरे से हमला कर दिया था। इससे यात्री लहूलुहान हो गया। ये मामले सामने आने के बाद पुलिस चेकिंग करने के लिए उतर गई। मंगलवार को ही कई बसों में चेकिंग की गई। यह चेकिंग लगातार चलेगी।

हर दूसरे-तीसरे दिन हो रही वारदात
भोपाल में 325 सिटी बसें दौड़ती हैं, जिनमें रोज एवरेज सवा लाख यात्री सफर करते हैं। सितंबर में सामने आई 2 वारदात ने ‘पर्दा गैंग’ का खुलासा किया है। ये वो वारदात हैं, जिन्हें लेकर शिकायतें हुई हैं, लेकिन ड्राइवर और कंडक्टरों की मानें तो हर दूसरे-तीसरे दिन पर्स-बैग से रुपए या अन्य सामान चोरी हो रहा है। शिकायत न होने पर आगे कार्रवाई नहीं कर पाते।

सितंबर में सिटी बसों में लगातार वारदातें सामने आईं।

सितंबर में सिटी बसों में लगातार वारदातें सामने आईं।

यात्री भी सावधान रहें… बच सकते हैं वारदात से

  • यदि आप बस में सफर कर रहे हैं तो किराए के लिए रुपए पहले से अलग रख लें। पर्स या जेब से ज्यादा नोट बाहर न निकालें।
  • आसपास यदि कोई संदिग्ध महिला है तो तुरंत ड्राइवर-कंडक्टर को जानकारी दें।
  • स्टॉप पर उतरते समय ध्यान रखें कि कोई संदिग्ध महिला सटकर तो नहीं खड़ी है। यदि ऐसा है तो उसे दूर रहने को कहें।
  • जिस समय बस में ज्यादा भीड़ हो, तब ज्यादा सावधान रहें।

इन नंबरों पर दें सूचना
यदि बस में चोरी की वारदात हो या फिर कोई संदिग्ध महिला या जेबकट दिखे तो तत्काल मोबाइल नंबर-9752399966 और डायल-100 पर सूचना दें।

सितंबर महीने में सिटी बस में चोरी की वारदात हुई थी।

सितंबर महीने में सिटी बस में चोरी की वारदात हुई थी।

सितंबर में दो वारदातें आ चुकी सामने

  1. पुलिसकर्मी ज्योत्सना शर्मा 2 सितंबर को एसआर-5 में सफर कर रही थी। वह सिविल ड्रेस में थी। इसके चलते गैंग की महिला उन्हें पहचान नहीं सकी। ज्योत्सना का जैसे ही स्टॉप आता है, एक महिला उनसे सटकर खड़ी हो जाती है। मौका पाते ही 10 सेकंड में पर्स से रुपए और अन्य सामान चुरा लेती है। ज्योत्सना को वारदात के बारे में भनक तक नहीं लगती और वह स्टॉप आते ही उतर जाती है।
  2. 22 सितंबर को नर्स ललिता पाटिल के पर्स से रुपए और सामान चोरी हो गया। यह वारदात भी एसआर-5 रूट की बस में हुई। नर्स जब स्टॉप पर उतरने वाली थी, तब नकाब पहनी गैंग की सदस्य ने पर्स से रुपए-सामान चुरा लिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button