दहेज का प्रकरण खत्म करने मांगी घूस: एसडीओपी का रीडर 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

[ad_1]

नरसिंहपुर37 मिनट पहले

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 23 नवंबर को एसडीओपी के रीडर संजय दीक्षित को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। गाडरवारा में दहेज के प्रकरण को खत्म करने के एवज में एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर ने 65 हजार रुपए की मांग की। इसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई कर 23 नवंबर की दोपहर रिश्वत लेते एसडीओपी रीडर संजय दीक्षित को धर दबोचा।

मामला इस प्रकार है

जानकारी के मुताबिक, मेर सिंह निवासी ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में एक लिखित शिकायत दी। जिसमें मेर ने लिखा कि उसकी बहू पुष्पा लोरिया बीमार रहती थी। बीमारी के दौरान बहू की मौत हो गई। मरने से पहले पुष्पा ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में की।

उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी। शिकायत जांच के दौरान मेर सिंह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया। यहां एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर संजय दीक्षित ने प्रकरण के निराकरण के लिए 65 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने रीडर संजय दीक्षित को 30 हजार रुपए की लेते हुए एसडीओपी कार्यालय में रंगे हाथों धर दबोचा। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू आदि सहित दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button